ललितपुर , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार को साबरमती एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि अमेठी जिले के सीखोपुर निवासी वंशराम (22) व उसी के गांव का राजकुमार अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस से अपने घर सीखोपुर जा रहा था। ट्रेन थाना जाखलौन स्थित रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी गेट पर खड़ा वंशराम झटका लगने से ट्रेन से नीचे गिर गया। राजकुमार ने ट्रेन की चेन खींची व ट्रेन पांच किलोमीटर दूर खड़ी हुई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस व ट्रेन के स्टाफ के सहयोग से ट्रेन से गिरे युवक के शव को रेल पटरियों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित