ललितपुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को कुएं के पानी में गिरकर महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुहल्ला पिसनारी बाग निवासी पूजा (24) अपने घर के पास स्थित कुएं से पानी भरने के लिए गई हुई थी, जब वह देर तक अपने घर वापिस नहीं आई, तब परिजनों ने उसकी खोजबीन की। कुयें के पास पूजा की चप्पल उतराती मिली, जिससे उन्हें कुएं में गिरने का संदेह हुआ, तब उन्होंने पास में रहने वाले ग्रामीणों की मदद से कुएं के पानी में उतरकर उसकी खोजबीन की तो वह कुएं में पड़ी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित