वाशिंगटन , दिसंबर 16 -- महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने दुनिया की शीर्ष महिला टेनिस स्टार एरिना सबालेंका को लगातार दूसरी बार 'साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी' चुना है।
इन पुरस्कारों के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय मीडिया मतदान से चुना जाता है। बेलारूस की यह खिलाड़ी पिछले 15 सालों में यह सम्मान एक से ज़्यादा बार जीतने वाली सिर्फ़ तीसरी खिलाड़ी बन गयी हैं। डब्ल्यूटीए टूर पर शानदार सीज़न के बाद उन्हें मीडिया के लगभग 80 प्रतिशत वोट मिले। इस साल उन्होंने सबसे ज़्यादा फाइनल मुकाबलों (नौ) में जगह बनाई, सबसे ज़्यादा खिताब (चार) जीते और सबसे ज़्यादा जीत (63) हासिल कीं।
उन्होंने लगातार दूसरी बार पूरा साल डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में शीर्ष पर रहकर बिताया। कैटेरीना सिनियाकोवा और टेलर टाउनसेंड को ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक साथ अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के बाद एक शानदार सीज़न के लिए साल की सर्वश्रेष्ठ महिला युगल टीम चुना गया। इस जोड़ी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप भी जीती और अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनायी।
अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 'मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर' चुना गया। वह पांच फाइनल में पहुंचीं और अपने करियर के पहले दो डब्ल्यूटीए 1000 टाइटल दोहा और बीजिंग में जीते। स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक को अप्रैल 2024 में अपनी बेटी के जन्म के बाद टूर पर लौटने के लिए 'कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया। उन्होंने डब्ल्यूटीए 500 अबू धाबी ओपन जीतकर अपने कमबैक को मज़बूत किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया की नंबर-5 एलेना रिबाकिना को भी मात दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित