लखनऊ , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित अवैध मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क पर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 2.131 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. वसीम जावेद, निवासी लाइम मोहल्ला, रहमत नगर, थाना सदर बाजार, जिला चतरा (झारखंड) के रूप में हुई है।

पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी के सक्रिय नेटवर्क की सूचनाएं एसटीएफ को मिल रही थीं। इन सूचनाओं के बाद एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ ने विभिन्न टीमों और इकाइयों को तस्करी रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। अभियान की निगरानी पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार सिंह द्वारा की गई। इसी क्रम में गुरुवार को एसटीएफ की टीम, उ.नि. हरिओम सिंह चौहान के नेतृत्व में, थाना मड़ियांव क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों की तलाश में थी। दोपहर करीब 11:45 बजे टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 2.131 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

पूछताछ में वसीम जावेद ने बताया कि वह झारखंड के तैमारा क्षेत्र में रहने वाले संजू नामक व्यक्ति से अफीम खरीदता था। संजू उसे 2 लाख 35 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर अफीम उपलब्ध कराता था। वसीम इस अफीम को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में 5 से 6 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचता था। उसने स्वीकार किया कि वह कई बार तैमारा के पास स्थित जंगलों से अफीम लेकर आता था और विभिन्न राज्यों में मौजूद सप्लाई पॉइंट्स तक पहुंचाता था।

वसीम ने बताया कि उसके संपर्क में कई ऐसे खरीदार थे जिन्हें वह नियमित रूप से माल भेजता था। सप्लाई के बाद उसे नकद भुगतान किया जाता था। उसने यह भी खुलासा किया कि उसके सहयोगी अलग-अलग राज्यों में फैले हुए हैं और तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर नेटवर्क की बाक़ी कड़ियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना मड़ियांव, जनपद लखनऊ में मुकदमा संख्या 728/2025, धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसटीएफ ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय अफीम तस्करी गिरोह के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है और कहा है कि आगामी दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित