लखनऊ , अक्टूबर 24 -- लखनऊ में काकोरी थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार (दिल्ली) से मुजफ्फरनगर (बिहार) जा रही वातानुकूलित बस लखनऊ टोल प्लाजा से करीब 2 किलोमीटर पहले महरीनगर अंडरपास के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है। बस में सवार कुछ लोगों को सामान्य चोटें आयीं है। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी काकोरी भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके घर के लिये भेज दिया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक सागर कुमार (21), निवासी गया, बिहार को ट्रॉमा सेंटर, मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायल यात्रियों में राजा कुमार, बद्री शाह, ममता कुमारी, आरव, प्रीति, विक्की कुमार, रोशनी विक्की, अरविंद कुमार, राकेश, काजल और नरेश मिश्रा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से गायब थे। दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे हटवाकर आवागमन बहाल कर दिया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित