लखनऊ, सितम्बर 27 -- राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पड़ोसी रिंकू और उसके परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया है।

पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार, लड़की करीब एक महीने से घर से गायब है। पिता का कहना है कि उनकी अपने पड़ोसी रिंकू से पुरानी रंजिश रही है और इसी दुश्मनी के चलते रिंकू परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उनकी बेटी को ले गया।

परिजन का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पिता ने पुलिस को बेटी की नाबालिग होने का प्रमाण बताते हुए 10वीं की अंकतालिका और फोटो उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा, उन्होंने संदिग्ध रिंकू का मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपा है।

काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है और जल्द ही नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित