भरतपुर , जनवरी 26 -- राजस्थान में डीग जिले के बेढम गांव में सोमवार को लकड़बग्घे के हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धो सैनी नामक वृद्ध महिला अपने घर के पास खेत में गाजर खोद रही थी तभी अचानक एक लकड़बग्घे ने उस पर हमला कर दिया। हमले में महिला के चेहरे और पैर में चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलने पर वृद्धा का पुत्र मुकेश ने खून से लथपथ मां को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से ऐसे जानवरों को जल्द से जल्द पकड़ने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित