लंदन , दिसंबर 10 -- लंदन स्पिरिट ने द हंड्रेड में पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को अपनी पुरुष टीम का मेंटॉर और बल्लेबाजी कोच बनाया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए भी 2025 में मेंटॉर और बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके कार्तिक ने स्पिरिट के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "लंदन स्पिरिट से जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूं। जब मुझे मो, एमसीसी और टेक टाइटंस की योजनाओं के बारे में पता चला तो मैं काफी उत्सुकता से भर गया। इंग्लिश समर को लॉर्ड्स में काम करते हुए बिताना एक सपने के सच होने जैसा है। यही वो मैदान है जहां मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और यहीं मैंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लॉर्ड्स मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं अगले साल टीम और विश्व के कुछ असाधारण क्रिकेटरों के साथ काम करने को बेहद उत्सुक हूं और मैं इसका अधिक इंतजार नहीं कर सकता।"लंदन स्पिरिट के क्रिकेट निदेशक मो बोबट जो कि आरसीबी के भी क्रिकेट निदेशक हैं, ने कहा, "कार्तिक का लंदन स्पिरिट में स्वागत करना सम्मान की बात है। छोटे प्रारूप और फ्रैंचाइजी क्रिकेट में उनका अपार अनुभव हमारे लिए बहुमूल्य होगा। उनके साथ काम करने में मजा आता है और वह अपने साथ बहुत ऊर्जा लेकर आते हैं।"40 वर्षीय कार्तिक के पास 400 से भी अधिक टी-20 खेलने का अनुभव है और विशेषकर उनके पास आईपीएल में छह अलग-अलग टीमों के लिए 257 मैच खेलने का अनुभव भी है। उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 22 अर्धशतक और 135.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 4842 रन भी बनाए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित