भरतपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में भरतपुर के जघीना गांव में पिछले तीन दिनों से एक लंगूर के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लंगूर ने 10 से अधिक लोगों पर हमला करके उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। इसकी शिकायत मिलने पर लंगूर को पकड़ने के लिए पहुंचे राहत दल को अब तक सफलता नहीं मिली है।

सूत्रों ने बताया कि लंगूर के हमले से गांव के सूरज जाट, सत्यवीर जाट, सूरज मल, कृपाल सिंह सहित 10 से अधिक ग्रामीण हुये हैं। नागेश जाटव के हाथ पर लंबा घाव हो गया। उसे 19 टांके लगाए गये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित