पटना , दिसंबर 11 -- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाईं और कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनके नेक इरादों के साथ उठाये उपाय अपर्याप्त है और राज्य सरकार का दायित्व है कि बेटियों के सामान अधिकार के लिए भविष्य में ठोस कदम उठाये।

श्रीमती आचार्य ने एक्स पर कहा कि लडकियों को दस हजार की सहायता या साइकिलें बांटना सरकार के नेक इरादे बताता है, लेकिन इससे महिला सशक्तिकरण के रास्ते में आने वाली बाधायें खत्म नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का यह प्रथम दायित्व है कि बेटियों के समान अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाये। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बेटियां सामाजिक और परिवारिक उदासीनता की शिकार हैं और इसका स्थायी निदान निकलना चाहिए, जिससे शादी के बाद भी महिलाएं अपने मायके मे न्याय पा सकें।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पुत्री श्रीमती आचार्य ने कहा कि बिहार में पितृसत्तात्मक मानसिकता सामाजिक और राजनीतिक, दोनों क्षेत्रों हावी है और आज आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक बेटी को यह आश्वासन मिले कि उसके पास भी पुरुषों के सामान अधिकार हैं और उसका मायका एक ऐसा सुरक्षित स्थान है,जहाँ वह बिना किसी डर, अपराधबोध, शर्म के जा कर रह सके। उन्होंने कहा है कि इस उपाय को लागू करना केवल एक प्रशासनिक दायित्व नहीं है, बल्कि अनगिनत महिलाओं को भविष्य में होने वाले शोषण और उत्पीड़न से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती आचार्य ने हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद परिवार में हुए उनके अपमान की वजह से अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया था। उन्होंने इस अपमान के लिए अपने भाई और राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद संजय यादव और रमीज नीमत को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में संजय और रमीज की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि राजद की करारी हार और 243 सदस्यीय नयी विधानसभा में पार्टी के केवल 25 सीटों पर सिमट जाने के लिए दोनों को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

श्रीमती आचार्य ने यह भी खुलासा किया था कि परिवार के एक सदस्य ने उन पर चप्पल फेंकी थी। इस अपमान के बाद वह अपनी मां राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर स्थित आवास से बाहर निकलीं और आक्रोशित होकर उन्होंने राजनीति छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी।

रोहिणी, पिता लालू प्रसाद को अपनी किडनी दान करने के लिए पिछले साल चर्चा में थीं और सारण लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं, जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित