चंडीगढ़ , दिसंबर 13 -- रॉक गार्डन के निर्माता पद्मश्री नेक चंद की 101वीं जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से रॉक गार्डन में पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य अभियंता सी.पी. ओझा रॉक गार्डन पहुंचे और नेक चंद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके पुत्र अनुज सैनी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान रॉक गार्डन में लगायी गयी विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी कि तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिनमें कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वर्गीय नेक चंद के योगदान को याद करेंगे।
श्री ओझा ने कहा कि रॉक गार्डन अपने आप में एक अद्भुत रचना है, जिसे देखने हर साल लाखों लोग देश-विदेश से आते हैं। नेक चंद जी ने रॉक गार्डन के माध्यम से यह संदेश दिया कि कोई भी चीज बेकार नहीं होती और वेस्ट मटेरियल से भी खूबसूरत कलाकृतियां बनायी जा सकती हैं। उन्होंने 18 वर्षों तक अथक मेहनत कर इस अनोखी धरोहर को आकार दिया। श्री ओझा ने बताया कि रॉक गार्डन के विकास और सुधार के लिए आम लोगों से भी सुझाव लिये जाएंगे।
दिवंगत नेक चंद के पुत्र अनुज सैनी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को बचपन से रॉक गार्डन बनाते हुए देखा है। कबाड़ इकट्ठा कर उससे कलाकृतियां गढ़ना उनका जुनून था। वह देर रात तक रॉक गार्डन में काम किया करते थे। अनुज सैनी ने बताया कि उनके पिता की अंतिम इच्छा रॉक गार्डन के फेज-तीन का कार्य पूरा करना था, जो उनके निधन के कारण यह अधूरा रह गया। उन्होंने प्रशासन से इस कार्य को जल्द पूरा करने की अपील की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित