हैदराबाद, सितंबर 28 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को रंगारेड्डी जिले के मिरखानपेट में भारत फ्यूचर सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफसीडीए) भवन और ग्रीनफील्ड रेडियल रोड-1 की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि यह परियोजना व्यक्तिगत या पारिवारिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लाभ के लिए विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि यहाँ मेरी ज़मीन है। यह शहर मेरे या मेरे परिवार के लिए नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य के लिए है। जिस भावना के साथ कुली कुतुब शाह ने 436 साल पहले हैदराबाद की नींव रखी थी, उसी भावना के साथ यह सरकार भारत फ्यूचर सिटी की नींव रख रही है।"श्री रेड्डी ने घोषणा की कि इस शहर का बुनियादी ढाँचा विश्वस्तरीय होगा। इसमें मछलीपट्टनम ग्रीनफील्ड राजमार्ग पर एक ड्राई पोर्ट, एक भूमिगत पावर ग्रिड और फ्यूचर सिटी से अमरावती तक प्रस्तावित बुलेट ट्रेन लिंक शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एफएसडीए की इमारत और स्किल यूनिवर्सिटी दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद नए कार्यालय से नियमित सरकारी गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी। साथ ही उन्होंने सिंगरेनी कॉर्पोरेट कार्यालय के निर्माण के लिए भी दस एकड़ ज़मीन आवंटित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिसका निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा।
उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "यह एक ऐसा शहर होगा जहाँ आईटी, फार्मा, कृषि और खेल, उद्योग के साथ-साथ एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी होगा। जिस तरह हैदराबाद को कभी विश्व मानचित्र पर स्थान मिला था, उसी तरह यह फ्यूचर सिटी एक वैश्विक मील का पत्थर साबित होगा।"उल्लेखनीय है कि 765 वर्ग किलोमीटर में फैला यह शहर रंगारेड्डी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों और सात मंडलों के 56 राजस्व गाँवों में विस्तृत होगा। इसका प्राथमिक लक्ष्य हैदराबाद पर बढ़ते जनसंख्या दबाव को कम करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित