जयपुर , नवम्बर 05 -- भारतीय रेलवे के सौ से अधिक पुराने स्टेशनों की विरासत को सहेजने के लिये रेलवे मंत्रालय रेलवे स्टेशनों का शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बुधवार को बताया कि भारत में रेल संचालन की शुरुआत हुए 172 वर्ष हो चुके हैं। इन वर्षों में धीरे-धीरे पूरे भारतवर्ष में रेलवे का विकास हुआ है। कई रेल मार्गों और स्टेशनों को बने सौ से अधिक वर्ष बीत चुके हैं। ये स्टेशन भवन अब हमारी विरासत बन चुके है। इन्हीं विरासतों को सहेजने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों का शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर सात से 13 नवम्बर तक स्टेशन महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर बीकानेर स्टेशन के विकास के ऐतिहासिक सफर को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
श्री शशिकिरण ने बताया कि प्रथम दिन सात नवम्बर को प्रदर्शनी का अवलोकन करने मुख्य अतिथि के रूप में विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर स्टेशन आयेंगे। इसके अलावा बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। साथ ही महाप्रबंधक, उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ सहित रेलवे के कई उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित