फिरोजाबाद , नवंबर 07 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टून्डला क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के समीप रेलवे लाइन पर एक युवक का शव शुक्रवार को पड़ा मिला।
पुलिस ने बताया कि एफ एच मेडिकल कॉलेज के समीप रेलवे लाइन पर एक युवक का कटा हुआ शव क्षेत्र के लोगों ने देखा जिसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा दिया जिसकी पहचान फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के तहत मोहल्ला सत्य नगर निवासी दीनदयाल (43) के रूप में की गई । जो थाना नारखी क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल गड़ी बछगांव में शिक्षामित्र है। मृतक शिक्षामित्र के चार बच्चे हैं आखिर में रेलवे लाइन के पास कैसे पहुंच मामला संदेह के घेरे में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित