अलवर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र कहरानी में गुरुवार को रेलवे ट्रैक के नीचे एक 30 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका पहचान भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में एक कॉलोनी में रह रही थी । मृतका का पति फेरी लगाकर सामान बेच कर अपने परिवार को पालता है। मृतका के शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान पाए गए हैं साथ ही गले पर भी चोट के निशान हैं। परिजनों के अनुसार महिला के साथ दुष्कर्म करके हत्या की गयी फिर शव रेलवे ट्रैक के पास पटक दिया गया । उधर स्थानीय पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन शरीर पर निशान पुलिस की कहानी के विरुद्ध हैं।

मृतका के पति ने बताया कि बुधवार शाम जब वह घर लौटे तो उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। आखिरी बार बुधवार रात करीब आठ बजे मृतका के भाई से फोन पर बात हुई थी, जिसमें मृतका ने मोमोज खाने और जल्द घर आने की बात कही थी। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। शाम करीब 4 बजे पुलिस ने परिजनों को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी। सास ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अपनी बहू के रूप में की।

पुलिस ने शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम कल शुक्रवार को होगा। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। मृतका के भाई ने आज रात ही थाने में दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिजन जैसी लिखित रिपोर्ट देंगे, उस हिसाब से मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित