वडोदरा , जनवरी 06 -- पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल ने अपील की है कि रेलवे ओवर हेड वायर से दूरी बनाने और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेलवे ट्रैक के पास पतंग ना उड़ाने की अपील की है।
जनसंपर्क अधिकारी अनुभव सक्सेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तरायण/मकर संक्रांति पर्व के दौरान पतंग उड़ाते समय पतंग की डोर (मांझा) रेलवे लाइन के ऊपर 25,000 वोल्ट की ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) हाई वोल्टेज तारों में उलझ जाती है। पतंगों के धागों को निकालने के लिए बांस पर अन्य धातु के हुक का उपयोग किया जाता है जिसके कारण व्यक्तिओं को बिजली का झटका लगने से जान का खतरा बना रहता हैं। इस दौरान 25,000 वोल्ट के बिजली के तार टूट कर नीचे गिर सकते हैं, जिससे रेल यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं, व्यवधान के साथ-साथ जान जाने की सम्भावना रहती हैं। ऐसे मामलों में रेलवे कर्मचारी जब ट्रैक पर कार्य करते हैं, तो इन धागों के संपर्क में आने से गंभीर विद्युत झटके का खतरा बना रहता है। सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए स्वयं सतर्क रहें तथा दूसरों को भी अधिक से अधिक जागरूक करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित