जयपुर , नवम्बर 14 -- राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड के मारवाड छापरी-खजवाना-मारवाड मुडवा स्टेशनों के मध्य सम्पूर्ण रेल पथ नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है, इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गाडी संख्या 12489, श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा 16 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस रेलसेवा 16 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित