अज्ञात व्यक्ति की रेलगाड़ी से गिरने से मौतश्रीगंगानगर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में गुुरुवार को सादुलशहर-हनुमानगढ़ जंक्शन रेल सेक्शन पर रेलगाड़ी से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव बुगलांवाली- बुधसिंहवाला के बीच अपराह्न करीब सवा तीन बजे सवारी रेलगाड़ी से एक व्यक्ति गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि अनुसार मृतक करीब 40 वर्ष का है। उसके कपड़ों में पहचान संबंधी कुछ भी नहीं मिला। शव सादुलशहर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित