दुबई , नवंबर 20 -- रूसी हथियार निर्यातक रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने इस वर्ष विभिन्न देशों को एमआई-17/171 और एमआई-35एम हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिये कई निर्यात अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं। रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखेव ने गुरुवार को दुबई में एक प्रदर्शनी के दौरान यह जानकारी दी।

दुबई एयरशो विश्व की अग्रणी एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनियों में से एक है। इस कार्यक्रम का आयोजन 17 से 21 नवंबर तक दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में किया रहा है। इस आयोजन में विमानन, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही उड़ान प्रदर्शन और सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित