मुंबई , दिसंबर 08 -- डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में निवेश धारणा प्रभावित हुई और दोनों प्रमुख सूचकांक करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 609.68 अंक (0.71 प्रतिशत) गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 225.90 अंक यानी 0.86 प्रतिशत नीचे 25,960.55 अंक पर आ गया। यह दोनों का इस साल 25 नवंबर के बाद का निचला स्तर है।
रुपये में सोमवार को भी गिरावट जारी रहने से शेयर बाजारों में निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है। इस कारण इस महीने अब तक बाजारों में बिकवाली हावी रही है, विशेषकर मझौली और छोटी कंपनियों में।
शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गयी। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.71 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 सूचकांक 2.61 प्रतिशत टूट गया।
एनएसई में रियलिटी सेक्टर का सूचकांक करीब 3.53 प्रतिशत गिर गया। सार्वजनिक बैंकों के सूचकांक में भी लगभग 2.81 फीसदी की गिरावट रही। रसायन, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, स्वास्थ्य, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी समूहों के सूचकांक भी एक से दो प्रतिशत के बीच गिरे।
एनएसई में कुल 3,246 कंपनियों के शेयरों में आज कारोबार हुआ जिनमें 2,579 के शेयर लाल निशान में और 579 के हरे निशान में बंद हुए। अन्य 88 कंपनियों के शेयर अंततः अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर गिर गये। बीईएल में 4.97 प्रतिशत की गिरावट रही। इटरनल का शेयर 2.45 प्रतिशत, ट्रेंट का 2.35, टाटा स्टील का 2.18 और बजाज फाइनेंस का 2.12 प्रतिशत टूट गया। अडानी पोर्ट्स में 1.94 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.77, पावर ग्रिड में 1.69, भारतीय स्टेट बैंक में 1.58 और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में 1.53 प्रतिशत की गिरावट रही।
एशियन पेंट्स का शेयर 1.39 फीसदी, टाइटन का 1.29, एनटीपीसी का 1.22, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.07, हिंदुस्तान यूनीलिवर तथा एलएंडटी दोनों का 1.05 और भारती एयरटेल का 1.03 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और सनफार्मा के शेयरों में भी गिरावट रही।
टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 1.40 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 0.31 और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 0.11 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.23 प्रतिशत गिर गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.18 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.12 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03 फीसदी नीचे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित