मुंबई , नवंबर 21 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपये में 98 पैसे की भारी गिरावट देखी गयी और यह अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 89.6650 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक ने आज निजी और सार्वजनिक बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद की जिससे रुपया एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। यह पहली बार है कि भारतीय मुद्रा 89 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतरी है।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में बिकवाली से भी रुपये पर दबाव रहा।
रुपया पिछले कारोबारी दिवस पर 88.6850 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यह आज एक पैसे की मजबूती के साथ खुला और 88.5950 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। लेकिन दोपहर बाद अचानक तेजी से लुढ़क गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित