नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 27.75 पैसे गिरकर 90.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन कमजोर हुई है। यह गुरुवार को 3.25 पैसे टूटकर 89.9025 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये की शुरुआत आज दो पैसे की मामूली बढ़त में 89.88 रुपये प्रति डॉलर पर हुई लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट रही। यह बीच कारोबार में 90.25 रुपये प्रति डॉलर तक टूटने के बाद अंत में 90.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार में बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी रुपया कमजोर हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित