मुंबई , दिसंबर 16 -- रुपये में गिरावट का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा और यह 15.75 पैसे टूटकर 90.9375 पैसे के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।
बीच कारोबार में यह पहली बार 91.14 रुपये प्रति डॉलर तक गिर गया था। यह पहली बार है जब अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत 91 रुपये से अधिक बोली गयी है।
भारतीय मुद्रा सोमवार को 28.50 पैसे लुढ़ककर 90.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
इससे पहले यह पिछले सप्ताह ही पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के नीचे उतरी थी।
रुपया आज नौ पैसे गिरकर 90.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सुबह के कारोबार में 90.7650 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। लेकिन दोपहर से पहले ही 91.14 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। बाद में काफी हद तक वापसी करते हुए 90.9375 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
निजी और सार्वजनिक बैंकों की डॉलर लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में जारी नरमी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित