मुंबई , अक्टूबर 16 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 12 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 87.96 रुपये का बोला गया।
भारतीय मुद्रा दो दिन में 85 पैसे (लगभग एक प्रतिशत) मजबूत हो चुकी है। इससे पहले बुधवार को यह ऐतिहासिक निचले स्तर से 73 पैसे की लंबी छलांग लगाकर 88.08 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी थी।
रुपये में आज शुरू से ही तेजी रही। यह 32 पैसे की मजबूती के साथ 87.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और एक समय 87.69 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित