मुंबई , अक्टूबर 29 -- विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार में पैसा लगाने से बुधवार को रुपया सात पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.22 रुपये का बोला गया।
भारतीय मुद्रा मंगलवार को 10 पैसे टूटकर 88.29 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने आज भारतीय पूंजी बाजार में 112.91 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश किया। अकेले इक्विटी में उन्होंने 106.81 करोड़ डॉलर लगाये।
रुपया आज सात पैसे की बढ़त में 88.21 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया। यह ऊपर 88.15 रुपये प्रति डॉलर और नीचे 88.35 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
घरेलू शेयर बाजारों के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने से भी रुपये को समर्थन मिला। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.15 प्रतिशत मजबूत होने और कच्चे तेल में रही तेजी से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित