मुंबई , दिसंबर 10 -- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय बाजार से पूंजी निकालने से बुधवार को रुपया सात पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 89.9450 रुपये का बोला गया।

पिछले कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा 17.50 पैसे की मजबूती के साथ 89.8750 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

रुपया आज 12.50 पैसे की नरमी के साथ 90 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में यह ऊपर 89.76 रुपये और नीचे 90.10 रुपये प्रति डॉलर तक गया।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में आज भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाली की। इससे रुपये पर दबाव रहा। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में नरमी से रुपये को समर्थन मिला और उसकी गिरावट सीमित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित