मुंबई , अक्टूबर 15 -- निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को रुपये में 73 पैसे की जबरदस्त तेजी देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.08 रुपये का बिका।

इससे पहले मंगलवार को भारतीय मुद्रा 13 पैसे टूटकर 88.81 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुई थी।

रुपया आज सात पैसे की तेजी के साथ 88.74 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 87.93 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया। अंत में यह 88.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित