रुद्रप्रयाग , दिसंबर 01 -- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के कुशल निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश रुद्रप्रयाग के प्रभावी मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह के आदेशानुसार सोमवार को राजकीय महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) में "विश्व एड्स दिवस" के अवसर पर "विधिक जागरूकता शिविर" का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को एच.आई.वी./एड्स के संबंध में जागरूक करते हुए इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों, रोकथाम के उपायों तथा उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। शिविर में प्रतिभागियों को मानव अधिकारों, एड्स से प्रभावित व्यक्तियों के संरक्षण, गोपनीयता, भेदभाव-निषेध तथा विधिक प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं अन्य प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक समाधान विशेषज्ञों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी को समाज में जागरूकता फैलाने तथा एड्स से संबंधित गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित