मुंबई , दिसंबर 3 -- महाराष्ट्र के उपमु्ख्यमंत्री अजित पवार और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के बेटे जय पवार बहरीन में 'डेस्टिनेशन वेडिंग' के दौरान रुतुजा पाटिल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। यह जश्न चार से सात दिसंबर तक चार दिनों तक चलेगा। शादी कार्यक्रम चार दिसंबर को मेहंदी की रस्म से शुरू होगा। उसके बाद पांच दिसंबर को हल्दी, बारात और शादी की मुख्य रस्में होंगी।
छह दिसंबर को संगीत कार्यक्रम है, जबकि सात दिसंबर को रिसेप्शन के साथ समारोह खत्म होगा। दोनों परिवार सार्वजनिक तौर पर काफी जाने-माने हैं, लेकिन शादी एक बेहद निजी कार्यक्रम होने वाली है।
इस कार्यक्रम में लगभग 400 मेहमानों को बुलाया गया है। मेहमानों की सूची सिर्फ पवार और पाटिल परिवार के सदस्यों तक ही सीमित है। राकांपा से सिर्फ कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल और महाराष्ट्र इकाई प्रमुख सुनील तटकरे को मेहमानों की सूची में शामिल किया गया है। विदेश में होने वाली इस शादी की तैयारी महाराष्ट्र में कई हफ़्तों से चल रही थी और दोनों ही परिवार इंतज़ाम करने में लगे हुए थे।
इससे पहले 30 नवंबर को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर में युगेंद्र पवार और तनिष्का कुलकर्णी की शादी हुई थी। उस आयोजन में पूरा पवार परिवार मौजूद था। शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, सुनेत्रा पवार, पार्थ पवार और जय पवार उस कार्यक्रम में शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित