जौनपुर , नवम्बर 18 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में सुजानगंज पुलिस ने रुचि गौतम उर्फ रोशनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी अमित सरोज (23) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ग्राम नरहरपुर, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने यह बताया कि घटना चार नवंबर 2025 को सामने आई थी, जब वादी विकास कुमार ने थाना सुजानगंज में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि पड़ोसी गांव नरहरपुर के अमित सरोज ने उनकी बहन रोशनी उर्फ रुचि गौतम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना सुजानगंज में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
सुजानगंज थानाध्यक्ष फूलचंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज आरोपी को दुर्ग वंश शिक्षण संस्थान करगैल, सुजानगंज के पास से गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित