भोपाल , नवम्बर 10 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने एविएशन क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी स्थिति बनाई है। सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा-नई दिल्ली विमान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेवा विंध्य क्षेत्र के विकास के नए द्वार खोलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में कभी रेल सुविधा तक सीमित थी, आज वहां से विमान सेवा प्रारंभ होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। पहले रीवा से दिल्ली पहुंचने में लगभग 15 घंटे का समय लगता था, अब यह दूरी मात्र दो घंटे में तय हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र खनिज, उद्योग, धार्मिक स्थलों और राष्ट्रीय उद्यानों से समृद्ध है, ऐसे में यह सेवा क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को नई दिशा देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां शारदा भवानी की कृपा से विंध्य को यह सौगात मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, और अब यह एयरपोर्ट दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदेश की प्रगति को नई उड़ान देने वाला कदम है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार चिकित्सा और पर्यटन के क्षेत्र में किया जा रहा है। पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा जैसी अभिनव पहल से दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर 150 किलोमीटर पर एक वाणिज्यिक हवाई अड्डा, हर 75 किलोमीटर पर हवाई पट्टी और हर 45 किलोमीटर पर हेलीपेड उपलब्ध कराना है। पिछले दो वर्षों में रीवा, सतना और दतिया में तीन नए एयरपोर्ट शुरू किए गए हैं, जबकि इससे पहले 68 वर्षों में केवल पाँच एयरपोर्ट ही विकसित हुए थे।
रीवा-दिल्ली विमान सेवा अलायंस एयर द्वारा संचालित की जाएगी। यह सेवा मध्यप्रदेश विमानन नीति 2025 के अंतर्गत वीजीएफ प्रावधानों से वित्त पोषित है। रीवा एयरपोर्ट अब 3सी-आईएफआर श्रेणी में शामिल है, जिससे रात्रिकालीन विमान संचालन भी संभव होगा।
रीवा में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद जनार्दन मिश्रा, गणेश सिंह, विधायक गिरीश गौतम, नागेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित