बहराइच , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल, गोण्डा की टीम ने मंगलवार को एक राजस्व निरीक्षक को छह रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी राजस्व निरीक्षक राम मिलन निवासी रमपुरवा, हरैया (तहसील मिहींपुरवा) बताया गया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम अमराई निवासी शिकायतकर्ता दीनानाथ ने संगठन को अवगत कराया था कि राजस्व निरीक्षक उनकी जमीन की पैमाइश रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 6,000 रुपये की अवैध मांग कर रहा है। शिकायत की प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई।

योजना के अंतर्गत आज दोपहर लगभग 2.10 बजे जैसे ही आरोपी ने पटिहाट चौराहा-इकौना मार्ग पर तय स्थान पर रिश्वत की राशि प्राप्त की, टीम ने तत्काल उसे दबोच लिया। बाद में आरोपी को थाने लाया गया, जहाँ उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना विशेश्वरगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सूत्रों ने बताया कि टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की नकदी, रिकॉर्डिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा आरोपी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शीघ्र शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित