प्रयागराज , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को सिंचाई विभाग के ड्राफ्टमैन जितेंद्र कुमार को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
शिकायत कर्ता मोहम्मद रिजवान ने 17 नवंबर को एसपी विजिलेंस से शिकायत की थी कि उसकी एक फर्म मोहम्मद गुफरान कंस्ट्रक्शन के नाम से रजिस्टर्ड है। उस फर्म को 11 नवंबर को टेंडर निकलने पर स्वीकृति पत्र जारी हुआ था। आरोपी ड्राफ्टमैन द्वारा अनुबंध पत्र देने के लिए एक परसेंट यानि 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर ड्राफ्टमैन को ट्रैप कर लिया।
अधिशासी अभियंता कार्यालय सिंचाई खंड प्रथम में पूर्वाह्न 11:58 बजे आरोपी को 11 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित