मुंबई , दिसंबर 11 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग तंत्र में नकदी की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास के तहत गुरुवार को खुले बाजार से 50,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 05 दिसंबर को मौद्रिक नीति संबंधी बयान जारी करने के अवसर पर बताया था कि केंद्रीय बैंक इस महीने एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। इससे बैंकों के पास ज्यादा नकदी उपलब्ध होगी और वे ज्यादा ऋण दे सकेंगे।

पहले चरण के तहत आज 50,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदी गयी है जबकि 18 दिसंबर को इतने ही मूल्य की प्रतिभूतियां खरीदी जायेंगी। ये प्रतिभूतियां चार से लेकर 25 साल तक की मियाद वाली हैं।

रिजर्व बैंक की गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उसने 6.75 प्रतिशत पर 2029 की 6,638 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां खरीदी हैं। इसके अलावा 7.02 प्रतिशत की दर पर 2031 की 15,316 करोड़ रुपये की और 7.26 प्रतिशत पर 2032 की 21,189 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां खरीदी हैं।

केंद्रीय बैंक ने 6.79 प्रतिशत की दर पर 2034 की 1,033 करोड़ रुपये की और 7.54 प्रतिशत पर 2036 की 3,942 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदी हैं। साल 2039 में मियाद पूरी करने वाली 657 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां 6.92 प्रतिशत पर और साल 2050 में मियाद पूरी करने वाली 1,225 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां 6.67 प्रतिशत की दर पर खरीदी गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित