नयी दिल्ली , दिसंबर 13 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की।

श्री गांधी ने पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित बैठक में विभाग की सलाहकार परिषद तथा कार्यकारी समिति के सदस्यों को संबोधित किया। बैठक में श्री गांधी के अलावा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

इस बैठक का आयोजन अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने किया। बैठक में रविवार को यहां होने वाली पार्टी की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित