, Oct. 4 -- पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि गोरखपुर स्टेशन पर एक बड़ी आबादी की यात्रा निर्भर रहती है। प्रतिदिन करीब एक लाख लोगों का आवागमन यहां से होकर होता है इसलिए यहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस है। वर्तमान समय में इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कार्ययोजना के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी तरफ सहजनवा से दोहरीघाट तक रेल लाइन बिछाने का कार्य भी प्रक्रिया में आ चुका है।

एक सवाल के जवाब में सीपीआरओ ने बताया कि जीएसटी सुधार के लागू होने के बाद रेलवे से अनुज्ञापित दुकानों में रेल नीर की बिक्री 14 रुपये में की जा रही है। हर वेंडर की दुकान पर डिस्प्ले लगाया गया है। कोई दुकानदार 14 रुपये से अधिक ले तो रेल मदद एप शिकायत करेंए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा पर भीड़ प्रबंधन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे में विशेष योजना बनाई गई है। इसके तहत 15 अक्टूबर से होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। इस एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। यहां यात्रियों को पंक्तिबद्ध कराकर ट्रेनों में बैठाया जाएगा। भीड़ के मद्देनजर बहुत सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए सीपीआरओ ने कहा कि इर रेलवे के कटरा स्टेशन और अयोध्या के बीच रेल लाइन की दोहरीकरण का कार्य तेजी से जारी है और शीघ्र ही इसे पूरा करके रामघाट हाल्ट पर कुछ ट्रेनों का ठहराव की व्यवस्था की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित