नयी दिल्ली , दिसंबर 30 -- राष्ट्रीय राजधानी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए शहर की यातायात पुलिस ने मंगलवार को यातायात पाबंदियों को लेकर परामर्श जारी किया है।

यातायात पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस के आसपास नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न के लिए सख्त परामर्श जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ की संभावाना को देखते हुए 31 दिसंबर को शाम सात बजे से जश्न खत्म होने तक गाड़ियों पर बड़े पैमाने पर पाबंदी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, आर.के. आश्रम मार्ग, गोल मार्केट, पटेल चौक, विंडसर प्लेस और कई दूसरे चौराहों जैसे खास जगहों से आगे किसी भी गाड़ी को कनॉट प्लेस की ओर जाने की इजाज़त नहीं होगी। कनॉट प्लेस के अदंरुनी , मध्य और बाहरी सर्कल में वैध अनुमति वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिना इजाज़त पार्किंग करने पर गाड़ियों को उठा लिया जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक कुछ खास रास्तों तक ही समिति रहेगा, जबकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

परामर्श में उत्तर-दक्षिण की तरफ आने-जाने के लिए रिंग रोड या रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग और आश्रम जैसे दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है। जबकि पूर्व-पश्चिम यातायात के लिए रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है।

एक बयान में अधिकारी ने आगंतुकों से अपील की कि वे पार्किंग समिति होने की वजह से सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनें। परामर्श में आईएसबीटी , रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे आने-जाने वालों को कहा गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित