हरिद्वार , जनवरी 24 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरिद्वार जिला पुलिस ने लोकतंत्र की मजबूती और संविधान के प्रति आस्था को सशक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।
शनिवार को इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ करेंगे तथा जाति, धर्म, संप्रदाय या किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है, जिसके माध्यम से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पुलिस अधिकारियों ने जवानों को आमजन को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व निभाता है, बल्कि समाज में लोकतांत्रिक चेतना को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पुलिस लाइन रोशनाबाद के अलावा जिले के सभी थाना परिसरों, कार्यालयों एवं विभिन्न शाखाओं में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई और निष्पक्ष मतदान के संकल्प को आत्मसात किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित