पटना , जनवरी 25 -- ाष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रविवार को बिहार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) प्रदेश कार्यालय में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पहली बार मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती देने वाले सैकड़ों मतदाताओं को अंगवस्त्र देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

‎‎इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मतदान को अधिकार बताते हुए कहा कि मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण यह है कि लोगों को मतदान का महत्व बताया जाए जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हों और सही उम्मीदवार को चुनें।

‎ ‎ कार्यक्रम में भाजपा के विधान पार्षद अनिल शर्मा, कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने अपने विचार व्यक्त किए।

‎ ‎कार्यक्रम में मंच संचालन युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार ने किया। ‎इस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम् सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राहुल देव, नवीनतम कुणाल, रामराज यादव, राहुल रंजन, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष मयंक जायसवाल सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित