भरतपुर , नवम्बर 20 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जूनियर ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान में धौलपुर जिले के आठ खिलाड़ियों द्वारा दो स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक जीतने पर खेलप्रेमियों में खुशी छा गयी।
ग्रेपलिंग एसोसिएशन के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत के 19 राज्यों से करीब 600 खिलाड़ियों ने शिरकत की। राजस्थान से कुल 31 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
सूत्रों ने बताया कि इसमें धौलपुर के खिलाड़ी मान त्यागी और उमरा खान ने स्वर्ण पदक, वैदिक रावत, मधुर कंसाना और काव्या अवस्थी ने रजत पदक और शिनॉय त्यागी, आयुष श्रीवास्तव और आयुषी मंगोल ने कांस्य पदक हासिल किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित