नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गुरुवार को फिट इंडिया मिशन ने एकल-प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने और नागरिकों को सभी सार्वजनिक स्थानों को कूड़ा-कचरा मुक्त रखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पूरे उपमहाद्वीप में फ्रीडम रन 6.0 का आयोजन किया।
आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) और फिटस्पायर, रेड एफएम और रैपिडो के सहयोग से 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0' का आयोजन किया गया। इसमें मंत्रालय के अधिकारियों और व्यक्तियों ने प्लॉग रन में भाग लिया इस दौरान सुबह-सुबह कूड़ा उठाने के साथ-साथ एक छोटी दौड़ भी हुई। इस पहल के मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान की अगुवाई खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव ने की। भारत के प्लॉग मैन रिपु दमन विशिष्ट अतिथि थे। यह दौड़ का देश भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई।
'स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर', अर्थात 'स्वच्छता के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य की ओर', की टैगलाइन के साथ, फिट इंडिया फ्रीडम रन में संयुक्त सचिव खेल कुणाल और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव भी शामिल हुए। संडेऑनसाइकल के सहयोगी योगासन भारत और माईभारत भी पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नागरिकों को दैनिक जीवन में स्वच्छ व्यवहार अपनाने और एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। दो अक्टूबर से शुरू होकर, महीने भर चलने वाला यह स्वच्छता अभियान 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर समाप्त होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित