हरिद्वार , नवम्बर 02 -- उत्तराखंड, देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के स्वागत को पलक पांवड़े बिछाकर प्रतीक्षारत है। उनका रविवार पूर्वाह्न को यहां के पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योग गुरु स्वामी रामदेव सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तत्पर हैं।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में यातायात व्यवस्था सख्त कर दी है। वीवीआईपी दाैरे के दौरान अव्यवस्था न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात योजना जारी की है। इस दौरान सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से अंदर परिसर तक किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं है। बाॅयज मैस बैरियर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले वीआईपी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम में की जा रही है जबकि आम जनता और अन्य वाहनों के लिए फ्लाईओवर के नीचे व फेज-1 क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था है।
राष्ट्रपति यहां पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में 1424 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी। जिसमें 744 विद्यार्थी स्नातक और 615 परास्नातक उत्तीर्ण हैं। इनके अतिरिक्त, 54 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 03 को डी लिट स्कॉलरशिप और, 62 शोधार्थियों को उनकी शोध उपाधि प्रदान की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित