श्रीगंगानगर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सद्भावना नगर में कल देर रात एक गाड़ी में सवार होकर आये हथियारबंद व्यक्तियों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये।
पुलिस सू्त्रों ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित लोकेश गोदारा (21) ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसने अपने घर के पास ही रावण के पुतले का दहन किया। इस पर पास में ही रहने वाली बलराम की पत्नी ने उस पर पुतला दहन करके गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच की।
इसके बाद वह जब घर आये तो कुछ ही देर बाद बलराम अपने साथ पांच छह साथियों के लाठियां और लोहे की छड़ें लेकर और उनके घर पर हमला कर किया, जिससे उसकी मां कौशल्या देवी, उसका भाई रोहित गोदारा और वह खुद घायल हो गये।
पुलिस ने आज मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित