रायसेन , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की नगरपालिका एक बार फिर विवादों में है।
पहले जहाँ राजस्व विभाग की जमीन पर चौपाटी बनाकर नियमों की धज्जियाँ उड़ाई गई थीं, वहीं अब कृषि विभाग के सामने बने फुटपाथ पर ही मार्केट बनाकर नगरपालिका खुद अवैध निर्माण कर वसूली की तैयारी में है। रायसेन में नगरपालिका खुद पैदल चलने वालों की जगह पर कब्जा कर रही है।
कृषि विभाग के सामने बने फुटपाथ पर हाल के दिनों में दुकाननुमा निर्माण शुरू होना है। इसके लिए वहां पहले से लगी गुमठियों को हटाया गया है।
कृषि विभाग के सामने की सड़क पहले से ही भीड़भाड़ वाला इलाका है। फुटपाथ पर दुकानें बनने से सड़क की चौड़ाई कम होगी और पैदल यात्री सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे, लेकिन इस मामले में सभी मौन साधे हुए हैं।
पूरे मामले में कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि फुटपाथ पर निर्माण हो रहा है तो इसकी जांच होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित