श्रीगंगानगर , दिसत्बर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में शनिवार को हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी और राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नगरपालिका परिसर में भव्य समारोह में 17 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. पूनिया ने पर्यावरण को विकास का आधार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने किसानों, मजदूरों और हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं, जो आम आदमी की जिंदगी को आसान बना रही हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को भी सराहा, जो राज्य में नए विकास के रास्ते खोल रही है।
खासतौर पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष कौशल की तारीफ करते हुए डा पूनिया ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पौधारोपण का काम न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह परियोजनाएं शहर की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगी, जैसे सड़कें, जलापूर्ति और अन्य आधारभूत ढांचा जिससे स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ी राहत मिलेगी।
समारोह में पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी, विजेंद्र पूनिया, बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व विधायक बलवीर लूथरा जैसे भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे। साथ ही अनूपगढ़ की अध्यक्ष प्रियंका बैलान, श्रीविजयनगर के प्रदीप खीचड़, राधेश्याम भाकर और वेदप्रकाश जैसे स्थानीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित