रायबरेली , नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के चन्दापुर इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने आया युवक रविवार सुबह खेत में मृत अवस्था में मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव पूरे ताले बंद इलाके में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान दीपक गोस्वामी (40) के रूप में हुई। मृतक का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है; जानकारी के अनुसार दीपक पहले अवैध कट्टा बनाने के मामले में जेल जा चुका था।

पुलिस के मुताबिक शव सुबह करीब 10 बजे एक खेत से बरामद किया गया। प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि युवक शनिवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था और देर शाम गांव में आई एक बारात में नशे की हालत में घूमता हुआ देखा गया था। बताया गया कि मृतक नशे का आदी था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत नहीं होता। शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया होगा और दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। आशंका यह भी जताई जा रही है कि दुर्घटना के बाद अज्ञात आरोपियों ने शव को खींचकर खेत में डाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित