रायबरेली , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के खीरो इलाके में घरेलू विवाद के बीच एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि सुरजीपुर निहस्था गांव निवासी भीमराज उर्फ भीकू (32) ने अपनी पत्नी सोनी देवी (28) की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक दम्पति के तीन बच्चे भी है जिसमे सबसे बड़े शिवम की उम्र (9) वर्ष बेटी शुभी (7) और शिवांश (4) वर्ष का है। भीमराज ने बच्चों को शुक्रवार को ही अपनी ससुराल में एक शादी के कार्यक्रम के लिए पहले ही छोड़ दिया था।
पुलिस का अनुमान है कि घर में एकांत होने पर कमरा बंद कर अपनी पत्नी का गला रेत दिया। सुबह जब घर वालो ने बहुत देर तक कमरा न खुलते देखा पहले कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर वे लोग अंदर दाखिल हुए। अंदर दिल दहलाने वाला मंजर था जहां दोनो पति पत्नी के शव पड़े थे। इसके बाद घर वालो ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वही पर आलाकत्ल हथियार बांका भी बरामद किया।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम की सहायता से घटना की जांच शुरू कर दी है तथा मामले के हर पक्ष की तफ्तीश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित