रायबरेली , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गदागंज इलाके में महिला के इलाज के नाम पर धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग और अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक तथाकथित ओझा तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि गदागंज इलाके के माधवपुर गांव में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एक तथाकथित ओझा तांत्रिक सुरेश कुमार पासवान को एक महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह वीडियो करीब 2 वर्ष पुराना बताया गया है लेकिन चूंकि हाल ही में यह वीडियो काफी वायरल हुआ है और इसी कारण पुलिस ने इसे अब संज्ञान में लिया है।
इस वीडियो में जहां पहले पेड़ था वहां अब मंदिर बन चुका है और आरोपी मुख्य रूप से किसान है मगर वह तंत्र मंत्र झाड़ फूंक के पेशे में भी लिप्त पाया गया है। इस वीडियो में आरोपी महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार और महिला की मर्यादा भंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देख कर समाज में फैले अंधविश्वास के नाम पर तथाकथित ओझा तांत्रिक ग्रामीण इलाकों में भोले भाले लोगो के साथ तंत्र मंत्र के नाम पर कैसे शोषण कर रहे है यह मुद्दा भी सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अपर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगो को ताकीद करते हुए कहा कि अगर इस तरह का व्यवहार कोई भी करता हुआ मिला तो उसे सम्बंधित कानून के अनुसार कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित