रायबरेली , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के चन्दापुर इलाके में एक व्यक्ति की आज पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि चन्दापुर इलाके के ओया गांव में विनीत (35) का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।

मिली जानकारी के मुताबिक विनीत अपने खेत पर बने एक कमरा में रहता था और वहां ट्यूबवेल लगा हुआ था। वह रात में कमरे पर सोया हुआ था। खेत में ही मृतक का शव बरामद हुआ जिसे देखकर उसे मौत से पहले मारने पीटने का अंदाजा लगाया जा सकता था। सुबह धान पीटने पहुंचे मजदूरों ने शव देखकर आसपास के लोगों एवं मृतक के परिजनों को सूचित किया। जिसकी खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस दल फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।

मृतक दो भाई थे जिसमे बड़ा भाई अमरदीप गांव में किराने की दुकान चलाता है जबकि छोटा भाई अंकित दिल्ली में नौकरी करता है। मृतक खेतीबाड़ी का काम देखता था।

इस घटना का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव पर किसी कुंद हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित