रायबरेली , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला कारागार में गैंगस्टर के विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी।
जिला कारागार के जेलर हिमांशु रौतेला ने शुक्रवार को बताया कि गैंगेस्टर का विचाराधीन बंदी उमाशंकर (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि गुरुबख्शगंज इलाके के रहने वाले विचाराधीन कैदी की तबियत आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक खराब होने लगी और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अचानक तबियत खराब होने की खबर पा कर जेल प्रशासन ने तत्काल अपने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने जांच कर कैदी को प्राथमिक चिकित्सा कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने विचारा धीन कैदी को मृत घोषित कर दिया।
कारागार प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि जेलर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला कार्डिक अरेस्ट का लगता है क्योंकि मृतक को पहले किसी बड़ी बीमारी की शिकायत नही थी, लेकिन सही बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित